🟢🔴🟡 रबी फसल गिरदावरी प्रारंभ हो चुकी है। 🟢🔴🟡 गिरदावरी की अवधि दिनाँक 21/01/2025 से 28/02/2025 तक है। 🟢🔴🟡🟢🔴🟡 फार्मर रजिस्ट्री का कार्य प्राथमिकता के साथ करें। 🟢🔴🟡

सर्वेयर संघ मध्यप्रदेश जिला मण्डला व अनूपपुर की बैठक सूचना - दिनांक 07/11/2024

सभी साथियों को जय श्री राम!

सर्वेयर संघ मध्यप्रदेश जिला मण्डला व जिला अनूपपुर की संयुक्त संगठनात्मक बैठक, गूगल मीट ऐप पर आज दिनांक 07/11/2024 को शाम 07:30 pm बजे आयोजित की जा रही है। बैठक में संगठन के बारे में विस्तृत जानकारी के साथ साथ संगठन का महत्व भी बताया जायेगा। कृपया सभी साथी आपके WhatsApp ग्रुप में भेजी गई लिंक पर क्लिक करके आज शाम 07:20 बजे बैठक में अवश्य जुड़ें।

आग्रह:– कृपया सभी साथी सिर्फ बोलने के समय ही माइक चालू करेंगे।

पल पल की ताजा अपडेट पाने के लिए अभी हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें:– सर्वेयर संघ मध्यप्रदेश

         आपका अपना
     दीपेश लल्ला तिवारी