🟢🔴🟡 रबी फसल गिरदावरी प्रारंभ हो चुकी है। 🟢🔴🟡 गिरदावरी की अवधि दिनाँक 21/01/2025 से 28/02/2025 तक है। 🟢🔴🟡🟢🔴🟡 फार्मर रजिस्ट्री का कार्य प्राथमिकता के साथ करें। 🟢🔴🟡

बैठक हेतु सर्वेयर साथियों के लिए अति आवश्यक सूचना - दिनांक 15/11/2024


साथियों! सभी को विदित है कि सर्वेयर साथियों की समस्याओं, भुगतान एवं विशेष मुद्दों के सम्बंध में आज शाम 07:30 PM बजे सर्वेयर संघ मध्यप्रदेश सभी जिलों के सदस्यों की आवश्यक सभा/सम्मेलन, गूगल मीट ऐप पर आहुत की गई है। किन्तु गूगल मीट ऐप पर बैठक हेतु एक साथ मात्र 100 प्रतिभागी/सदस्य जी जुड़ सकते हैं। अतः 100 सदस्यों के साथ बैठक जारी है। किन्तु हमारे बहुत से साथी शेष हैं जो बैठक में नहीं जुड़ पा रहे हैं। कृपया आप सभा साथी परेशान न हों। आपके लिए पुनः एक दूसरी बैठक Zoom ऐप पर आयोजित की जाएगी जिसमें आप सभी साथी जुड़ सकेंगे। आगामी बैठक की सूचना आपको जिले के WhatsApp ग्रुप के माध्यम से प्रदान की जाएगी। आप सभी को होने वाली समस्याओं के लिए संगठन की ओर से हम क्षमा चाहते हैं।

आगामी बैठक में जुड़ने के लिए आप सभी प्ले स्टोर से या निचे डाउनलोड ज़ूम ऐप लिंक पर क्लिक करके Zoom ऐप इंस्टॉल कर लें। धन्यवाद!🙏

डाउनलोड ज़ूम ऐप

पल पल की ताजा अपडेट पाने के लिए अभी हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें:– सर्वेयर संघ मध्यप्रदेश

         आपका अपना
     दीपेश लल्ला तिवारी