
जय श्री राम साथियों!
सर्वेयर संघ मध्यप्रदेश की अति आवश्यक संगठनात्मक बैठक गूगल मीट पर आज शाम 08:00 बजे आयोजित की गई तथा रात 09:45 बजे संपन्न हुई। बैठक में सभी सर्वेयर साथियों से विगत कार्य का मानदेय भुगतान न हो पाने के सम्बन्ध में चर्चा हुई तथा संगठन के विस्तार हेतु आवश्यक मुद्दों पर चर्चा की गई। साथ ही सर्वेयर साथियों को गुमराह करने वाले फर्जी संगठनो के बारे में सर्वेयर साथियों को जागरूक किया गया तथा सर्वेयर साथियों को उनसे बचने की सलाह दी गई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सर्वेयर संघ मध्यप्रदेश के उन्नयन हेतु दिनाँक 01/05/2025 को मजदूर दिवस के अवसर पर जिले को केंद्र बिन्दु मानते हुए शहडोल में सभी सर्वेयर साथियों को एकत्र होने का प्रस्ताव पारित हुआ।


पल पल की ताजा अपडेट पाने के लिए अभी हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें:– सर्वेयर संघ मध्यप्रदेश
आपका अपना
दीपेश लल्ला तिवारी
0 टिप्पणियाँ
Type your comment here...