🟢🔴🟡 रबी फसल गिरदावरी प्रारंभ हो चुकी है। 🟢🔴🟡 गिरदावरी की अवधि दिनाँक 21/01/2025 से 28/02/2025 तक है। 🟢🔴🟡🟢🔴🟡 फार्मर रजिस्ट्री का कार्य प्राथमिकता के साथ करें। 🟢🔴🟡

फार्मर रजिस्ट्री में ई-साइन का सर्वर हुआ प्रारंभ - दिनाँक 15/01/2025

प्रिय सर्वेयर साथियों!
जय श्री राम! ई-साइन की सेवा के सर्वर में पहले की अपेक्षा सुधार हुआ है। अब सभी सहायक उपयोगकर्ता फॉर्मर रजिस्ट्री का कार्य सुचारु रूप से कर सकेंगे। ई-साइन सेवा के सर्वर में पहले की अपेक्षा सुधार होने बाद फॉर्मर सहायक पोर्टल और ऐप पर एक साथ ज्यादा उपयोगकर्ताओं के लॉगिन होने के कारण अभी फॉर्मर रजिस्ट्री का सर्वर भी कुछ धीमा चल रहा है, यह समस्याएं निरंतर बार-बार आ सकती है। कृपया आप सभी सहायक उपयोगकर्ता फॉर्मर रजिस्ट्री कार्य करने का प्रयास करते रहें।

पल पल की ताजा अपडेट पाने के लिए अभी हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें:– सर्वेयर संघ मध्यप्रदेश

         आपका अपना
     दीपेश लल्ला तिवारी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ