🟢🔴🟡 रबी फसल गिरदावरी प्रारंभ हो चुकी है। 🟢🔴🟡 गिरदावरी की अवधि दिनाँक 21/01/2025 से 28/02/2025 तक है। 🟢🔴🟡🟢🔴🟡 फार्मर रजिस्ट्री का कार्य प्राथमिकता के साथ करें। 🟢🔴🟡

सर्वेयर संघ मध्यप्रदेश के अध्यक्ष बने दिव्यानंद जीतू पाण्डेय - दिनाँक 19/01/2025

सर्वेयर संघ मध्यप्रदेश | सीधी जिले अंतर्गत नगर परिषद सीधी के गायत्री मंदिर प्रांगण में स्थित पूजा पार्क में सर्वेयर संघ मध्यप्रदेश की भौतिक बैठक संपन्न हुई। बैठक में मध्यप्रदेश के सीधी, सिंगरौली, शहडोल, रीवा, अनूपपुर, डिंडौरी जिलों की 21 तहसीलों के सर्वेयर साथी उपस्थित रहे। बैठक में सर्वेयर हित में सामूहिक चर्चा की गई तथा संगठन को मजबूत बनाने और सर्वेयर हित की बात शासन-प्रशासन तक रखने के लिए संगठन को पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करने पर चर्चा हुई। बैठक में रामसुनील पनिका जी के द्वारा कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में दिव्यानंद जीतू पाण्डेय जी का नाम प्रस्तावित किया गया जिसका समर्थन सभी उपस्थित साथियों ने तालध्वनिमत से किया तथा सर्व सम्मति से दिव्यानंद जीतू पाण्डेय जी को सर्वेयर संघ मध्यप्रदेश का अध्यक्ष चुना गया। उपस्थित साथियों ने दीपेश लल्ला तिवारी जी को संगठन का सचिव बनाने की सहमति दी। पाण्डेय जी पूर्व में भी विभिन्न संगठनों के नेतृत्वकर्ता रह चुके हैं।

श्री पाण्डेय जी ने सभी सर्वेयर साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि- हम सभी को संगठन में रहकर शासन-प्रशासन का सहयोग करना है और जो भी आदेश विभाग के द्वारा दिए जायेंगे उन्हें निश्चित समय-सीमा में पूर्ण करना हम सभी की जिम्मेदारी है। यह संगठन राजनीति के लिए नही बल्कि सर्वेयर हित के लिए बनाया गया है। वहीं श्री तिवारी जी ने सभी साथियों से कहा- सभी साथी शासन-प्रशासन का सहयोग करते हुए निरंतर अपने कार्य को लगन के साथ करते हुए जिम्मेदारीपूर्वक समय पर पूर्ण करें।

बैठक के दौरान संगठन नेतृत्वकर्ताओं में दिव्यानंद जीतू पाण्डेय, रामसुनील पनिका, दीपेश लल्ला तिवारी, प्रवेश द्विवेदी, प्रिविक्रम द्विवेदी, विपिन पटेल, रामलल्लू यादव, चंदन जायसवाल, धनेश यादव, हनुमान साहू, राहुल नामदेव, शिवदयाल साहू, नारायण सिंह, बंसमणी कुशवाहा, रामलल्लू कुशवाहा, मनोज प्रजापति, चंद्रप्रताप सिंह, राकेश द्विवेदी, प्रेमलाल सिंह, प्रदीप कुमार मिश्रा, आशीष साकेत, प्रिंस सिंह गहरवार के साथ लगभग 300 से अधिक सर्वेयर साथी भौतिक रूप से उपस्थित रहे। साथ ही 400 से अधिक साथियों ने वर्चुअल रूप से बैठक में जुड़कर अपनी भूमिका का निर्वहन किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ