सभी साथियों को जय श्री राम!
राज्य सरकार के आदेशानुसार सभी सर्वेयर साथियों को किसान कार्ड / फार्मर आईडी बनाने का कार्य सौंपा गया है। किन्तु सम्बंधित कार्य में विभिन्न प्रकार के विसंगतियों और समस्याओं का सामना हमारे ज्यादातर सर्वेयर साथियों को करना पड़ रहा है। सर्वेयर साथियों से उनकी विभिन्न प्रकार की समस्याओं के सम्बन्ध में चर्चा करने एवं उनकी सहायता करने के लिए लिए सर्वेयर संघ मध्यप्रदेश जिला मुरैना, बालाघाट, भिण्ड, दमोह और सागर की संगठनात्मक बैठक गूगल मीट ऐप पर आज दिनांक 16/11/2024 को शाम 07:30 pm बजे आयोजित की जा रही है। कृपया सभी साथी आपके WhatsApp ग्रुप में भेजी गई लिंक पर क्लिक करके आज शाम 07:20 बजे बैठक में अवश्य जुड़ें।
आग्रह:– कृपया सभी साथी सिर्फ बोलने के समय ही माइक चालू करेंगे।
0 टिप्पणियाँ
Type your comment here...