
प्रिय सर्वेयर साथियों!
सर्वेयर संघ मध्यप्रदेश जिला शहडोल के आधिकारिक WhatsApp ग्रुप में कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा अनैतिक शब्दों का प्रयोग हुआ है उसके लिए मैं दीपेश तिवारी अत्यधिक दुःख के साथ आप सभी साथियों से क्षमा चाहता हूं। ये और इनके ही जैसे अन्य व्यक्ति तथा वीरेंद्र गोस्वामी जैसे हीन और नीच भावना के लोग फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बना कर के संगठन को नुकसान पहुंचाने और तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। किन्तु इन कपटियों के द्वारा हमारा बाल भी बांका कर पाना किसी भी हाल में संभव नहीं है। मुझे आप सभी साथियों के साथ की निरंतर आवश्यकता है। आप लोगों की सहायता के लिए मैं निरंतर तत्पर हूं आप लोग अपनी समस्या मुझे निजी रूप से WhatsApp या Mail पर भेज सकते हैं या संपर्क भी कर सकते हैं। एक बार पुनः आप सभी से दिल से क्षमा चाहता हूं।
Social Plugin