🟢🔴🟡 रबी फसल गिरदावरी प्रारंभ हो चुकी है। 🟢🔴🟡 गिरदावरी की अवधि दिनाँक 21/01/2025 से 28/02/2025 तक है। 🟢🔴🟡🟢🔴🟡 फार्मर रजिस्ट्री का कार्य प्राथमिकता के साथ करें। 🟢🔴🟡

सर्वेयर साथियों के लिए और हित में सर्वेयर संघ मध्य प्रदेश का सन्देश

हम सभी लोगों को खरीफ फसल की गिरदावरी के लिए सर्वेयर बनाया गया था लेकिन सरकार ने हमें और भी काम दिए हैं। सभी लोगों का काम पूरा ना होने की वजह से कई बार गिरदावरी की डेट बढ़ाई गई और कई लोगों ने फसल होते हुए भी रिक्त में डाल दी है। हम लोगों से बहुत सी त्रुटि भी हुई है लेकिन सरकार ने कोई एक्शन नहीं लिया और यदि आप इस काम में अपना भविष्य देख रहे हैं तो पैसे की चिंता ना करें जो भी लोग सरकारी/स्थायी हुए हैं उन्हें बहुत सी मुसीबतों का सामना करना पड़ा है। पैसा हम लोगों को जरूर मिलेगा। आवेदन और ज्ञापन की जरूरत नहीं है। सरकार कभी नहीं चाहती है कि हमारे कर्मचारी हमसे सवाल करें या आंदोलन करें। अपनी न तो कोई ट्रेनिंग, इंटरव्यू और न ही कोई डिग्री लगी है। सब्र ही आपका सब कुछ है। हम लोग सभी समझदार हैं। ग्रुप की मर्यादा का पालन करें। बार-बार मैसेज आने से लोग डिस्टर्ब होते हैं और फिर मजबूरी मे ग्रुप से उन्हें लेफ्ट होना पड़ता है। साल भर पढ़ाई करने के बाद रिजल्ट अच्छा नहीं बनता है तो उसके लिए रोते नहीं है बल्कि अगली बार और अच्छा प्रयास करते हैं। इसलिए अपना काम ईमानदारी से करें। यदि आपका लगाव काम के प्रति अच्छा रहा तो हो सकता है सरकार कुछ आपके बारे में सोचें अन्यथा हम सभी को एक ही सीजन के लिए बनाया गया था। कहीं पर ये वर्णित नही है कि हमेशा के लिए नियुक्त किया गया है।

पल पल की ताजा अपडेट पाने के लिए अभी हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें:– सर्वेयर संघ मध्यप्रदेश

         आपका अपना
     दीपेश लल्ला तिवारी