🟢🔴🟡 रबी फसल गिरदावरी प्रारंभ हो चुकी है। 🟢🔴🟡 गिरदावरी की अवधि दिनाँक 21/01/2025 से 28/02/2025 तक है। 🟢🔴🟡🟢🔴🟡 फार्मर रजिस्ट्री का कार्य प्राथमिकता के साथ करें। 🟢🔴🟡

सर्वेयर संघ मध्यप्रदेश के नेतृत्व में तहसीलदार महोदया को निवेदन पत्र

सभी साथियों को जय श्री राम! लेख है कि कल शहडोल जिले के जयसिंहनगर तहसील अंतर्गत ग्राम कौवासरई के हमारे सर्वेयर साथी भाई उत्तम प्रकाश साहू जी के द्वारा हमारे संघीय WhatsApp ग्रुप में एक कॉल रिकॉर्डिंग भेजा गया था। हमारे सर्वेयर साथी के ऊपर खाते से रूपए 5 लाख की राशि के चोरी करने का झूठा आरोह लगाया जा रहा रहा है तथा निरंतर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी जा रही है। इस विषय को दृष्टिगत रखते हुए सर्वेयर संघ मध्यप्रदेश के नेतृत्व में माननीया तहसीलदार महोदया जी को निष्पक्ष जांच कर दोषी के ऊपर कार्यवाही करने एवं प्रार्थी को न्याय दिलाने के लिए निवेदन पत्र सौंपा जाना है, जिसमें तहसील मुख्यालय से जुड़े एवं नजदीकी सर्वेयर साथी अवश्य उपस्थित हों।

समय :– आज सुबह 10:30 बजे

स्थान :– तहसील कार्यालय परिसर

नोट:– उपस्थित होने वाले सभी सर्वेयर साथी कृपया समय का विशेष ध्यान देते हुए निर्धारित समय पर पहुंचें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ