जय श्री राम साथियों! 🙏
आज दिनाँक 04/11/2024 दिन रविवार को गूगल मीट ऐप पर सर्वेयर संघ मध्यप्रदेश जिला मण्डला की आवश्यक संगठनात्मक बैठक आहुत की गई। बैठक में बढ़-चढ़ कर सर्वेयर साथियों ने हिस्सा लिया। बैठक में कई सर्वेयर साथियों ने फार्मर आईडी बनाने में आ रही समस्या के बारे में बताया तथा यह भी बताया कि खरीफ़ 2024-25 में किये गए सर्वे / गिरदावरी कार्य का जो भुगतान सूची जारी किया गया है उसमे विभिन्न प्रकार की विसंगतियां मौजूद हैं तथा आज दिनांक तक भुगतान भी नही हुआ है। उपरोक्तानुसार बैठक में विभिन्न विषयों के साथ-साथ संगठनात्मक चर्चा हुई। श्री दिव्यानंद जीतू पाण्डेय जी सभी साथियों को संगठन के रीति और नीति के बारे में विस्तार से समझाया।
धन्यवाद! 🙏🙏
Social Plugin