

जय श्री राम! 🙏
पूर्व सूचना अनुसार सर्वेयर संघ मध्यप्रदेश की दिनांक 24/10/2024 को आवश्यक संगठनात्मक बैठक आहुत की गई। बैठक में जुड़े साथी साथियों के समक्ष श्री रामसुनील पनिका जी ने यह प्रस्ताव रखा कि संगठन को मजबूती प्रदान करने तथा संगठन का नेतृत्व करने के लिए श्री दिव्यानंद जीतू पाण्डेय जी का नाम प्रस्तावित किया, जिसका समर्थन दीपेश लल्ला तिवारी व बैठक में जुड़े सदस्यों ने सर्वसम्मति से किया व नवनियुक्त अध्यक्ष श्री दिव्यानंद जीतू पाण्डेय जी को रामसुनील पनिका, दीपेश लल्ला तिवारी, वेद प्रकाश मिश्रा, बाल्मीक प्रजापति, विवेक राव सहित सभी साथियों ने शुभकामनाये एवं बधाई प्रेषित किए।
अध्यक्ष बनते ही श्री दिव्यानंद जीतू पाण्डेय जी ने कहा कि मै संगठन के प्रति ईमानदारी से काम करूँगा व सर्वेयर हित के लिए सदैव खड़ा रहूँगा। और उन्होंने कहा कि सर्वेयर साथियों के सहयोग से सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में संगठन के विकास के लिए नित नए प्रयास करूँगा। साथ ही बैठक में यह निर्णय लिया गया कि प्रत्येक जिले स्तर पर WhatsApp ग्रुप के माध्यम से सभी सर्वेयर साथियों को जोड़ने का कार्य किया जायेगा जिसके लिए आवश्यकतानुसार जिले एवं तहसील स्तर पर प्रभारी / प्रमुख भी नियुक्त / चयनित किये जा सकते हैं।
पल पल की ताजा अपडेट पाने के लिए अभी हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें:– सर्वेयर संघ मध्यप्रदेश
आपका अपना
दीपेश लल्ला तिवारी
Social Plugin