
जय श्री राम साथियों!🙏
संगठन के अध्यक्ष सम्माननीय श्री दिव्यानंद जीतू पाण्डेय जी के द्वारा सभी सर्वेयर साथियों की सहूलियत को देखते हुए आदरणीय श्री रामसुनील पनिका जी की सहायता से सभी साथियों के लिए फार्मर आईडी / किसान कार्ड के प्रचार-प्रसार हेतु आवश्यक बैनर बनवाकर निरंतर डिजिटली भेजा जा रहा है। साथ ही भुगतान के विलंब होने पर निराशा जताते हुए आदरणीय अध्यक्ष जी ने दिनाँक 04/11/2024 दिन सोमवार को तहसीलदार जयसिंहनगर कार्यालय जाकर तहसीलदार महोदया जी को सर्वेयर साथियों की उक्त समस्याओं के सम्बन्ध में आवेदन देने का विचार किया जा रहा है।
उपरोक्त विषयों की चर्चा करने के लिए अध्यक्ष जी के निर्देशानुसार आज दिनाँक 03/11/2024 दिन रविवार को शाम 07:00 बजे गूगल मीट ऐप पर आवश्यक संगठनात्मक बैठक आयोजित की जा रही है। कृपया आप सभी सर्वेयर साथी अवश्य रूप से उपस्थित होकर अपने बहुमूल्य विचार बैठक मे साझा करें। इस बैठक का संचालन सर्वेयर साथी श्री रामसुनील पनिका जी करेंगे। बैठक में जुड़ने के लिए लिंक आपको WhatsApp ग्रुप के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी।
धन्यवाद! 🙏🙏
Social Plugin