
सभी साथियों को जय श्री राम!
दिनाँक 15/10/2024 को "सर्वेयर संघ मध्यप्रदेश" की प्रथम बैठक गूगल मीट ऐप पर सम्पन्न हुई थी, जिसमें लिए गए निर्णय अनुसार संगठन को मूर्तरूप देने के लिए एक बार पुनः दिनांक 24/10/2024 को संगठन से जुड़े हुए सभी साथियों की आवश्यक बैठक आयोजित की जा रही है। अतः आप सभी साथियों को सूचित किया जाता है कि दिनाँक 24/10/2024 संध्याकालीन 07:00 बजे सर्वेयर संघ मध्यप्रदेश की आवश्यक बैठक गूगल मीट ऐप पर रखी गई है। इस बैठक मे सभी साथियों को उपस्थित होना अनिवार्य है। सभी लोग समय से अवश्य जुड़ें जिससे कम समय में सभी आवश्यक विषयों पर चर्चा की जा सके।
आग्रह:– कृपया सभी साथी माइक सिर्फ बोलने के लिए ही चालू करेंगे।
Social Plugin