🟢🔴🟡 रबी फसल गिरदावरी प्रारंभ हो चुकी है। 🟢🔴🟡 गिरदावरी की अवधि दिनाँक 21/01/2025 से 28/02/2025 तक है। 🟢🔴🟡🟢🔴🟡 फार्मर रजिस्ट्री का कार्य प्राथमिकता के साथ करें। 🟢🔴🟡

सर्वेयर संघ मध्यप्रदेश की प्रथम बैठक संपन्न - दिनांक 15/10/2024

जय श्री राम! 🙏
मध्यप्रदेश के समस्त जिलों के सभी तहसीलों में काम कर रहे सर्वेयर साथियों के हितों और अधिकारों के संरक्षण के लिए सभी साथियों को एक-साथ संगठित करने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश के शहडोल जिले अंतर्गत तहसील जयसिंहनगर में कार्यरत तीन सर्वेयर साथियों श्री दीपेश लल्ला तिवारी जी, श्री दिव्यानंद जीतू पाण्डेय जी व श्री रामसुनील पनिका जी के द्वारा मिलकर दिनांक 03/10/2024 को सर्वेयर साथियों के संगठन के रूप में "सर्वेयर संघ मध्यप्रदेश" की नींव रखी गई। संगठन के विस्तार तथा क्रियान्वयन हेतु पूर्व सूचना अनुसार सर्वेयर संघ मध्यप्रदेश की प्रथम आवश्यक बैठक गूगल मीट ऐप पर दिनांक 15/10/2024 को सार्वजानिक रूप से सम्पन्न हुई। जिसमे तहसील स्तर के सभी साथी उपस्थित हुए। बैठक में सभी साथियों ने अपनी समस्याओं को रखा तथा दिव्यानंद जीतू पाण्डेय जी, रामसुनील पनिका जी एवं दीपेश लल्ला तिवारी जी के द्वारा सभी की समस्याओं का उचित जवाब देकर सभी साथियों का मार्गदर्शन किया गया। सर्वेयर साथियों की इस विशेष बैठक में आपसी एकता एवं संगठनात्मक मजबूती को बढाने के उद्देश्य से जल्द ही सर्वेयर संघ मध्यप्रदेश के संगठनात्मक दायित्वों को प्रदान करने सम्बंधी विषयों पर चर्चा करने हेतु सभी साथियों के द्वारा पुनः बैठक आयोजित करके संगठन प्रमुख अथवा अध्यक्ष पद मनोनीत किये जाने के साथ-साथ अन्य दायित्वों के सम्बन्ध में चर्चा किये जाने का निर्णय लिया गया। साथ ही संघ को मूर्तरूप देने के लिए सभी साथी एक-दूसरे की सहायता करें एवं उनकी समस्या को स्वयं की समस्या के रूप मे देखते हुए उसका निराकरण करने का हर संभव प्रयास करें ऐसा बैठक मे सभी से निवेदन किया गया। बैठक के आयोजक श्री दीपेश लल्ला तिवारी जी ने बैठक में जुड़ने वाले सभी साथियों को धन्यवाद सहित आगामी अवसरों हेतु ढेर सारी शुभकामनाएँ एवं बधाई दिया।
पल पल की ताजा अपडेट पाने के लिए अभी हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें:– सर्वेयर संघ मध्यप्रदेश

         आपका अपना
     दीपेश लल्ला तिवारी